Rituraj Sinha
- Advertisement -

पटनाः बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर होने की बात कही जा रही है। इसी बीच भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बला है। उन्होंने कहा कि चुनाव में उतारने के लिए राजद को साफ सुथड़ी छवि का नेता नहीं मिला, वे बिहार में अपराध बढ़ने पर पोस्ट करते हैं। लेकिन उम्मीदवार बनाने के समय कुछ नहीं देखते हैं। तेजस्वी यादव को ऋतुराज सिन्हा ने आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इसमें राजद ने जिन लोगों को उम्मीदवार बनाया उनपर कई आरोप हैं।

ऋतुराज ने कहा कि तेजस्वी कैसे लोगों को अपने दल में जगह देते हैं यह उनके उम्मीदवारों को देखकर ही पता चलता है। तेजस्वी यादव गंभीर आरोपों से घिरे लोगों राजनीति में जगह देते हैं। उम्मीदवार बनाते हैं और बिहार में अपराध पर पोस्ट करते हैं। ऋतुराज ने दावा किया कि बिहार में जिन चार सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उसमें भाजपा के दोनों प्रत्याशी तरारी और रामगढ़ में जीतेंगे। इसी तरह इमामगंज और बेलागंज की सीट पर भी एनडीए के उम्मीदवारों की जीत होगी। उन्होंने कहा की तेजस्वी अभी से चुनाव को लेकर हार मान चुके हैं। इसी कारण से प्रचार के लिए भी नहीं जा रहे।

बेलागंज से उपचुनाव में राजद ने विश्वनाथ यादव को उम्मीदवार बनाया है, जो सुरेंद्र यादव के पुत्र है। दूसरी तरफ राजद ने ईमामगंज से रोशन कुमार उर्फ राजेश मांझी को प्रत्याशी बनाया है। वहीं रामगढ़ सीट से RJD प्रत्याशी और जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह के चुनावी हलफनामा में बताया गया है कि उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अजीत सिंह ने बताया है कि उनके खिलाफ दंगा भड़काने, दंगों में घातक हथियार का इस्तेमाल करने, हत्या के प्रयास, सरकारी चावल चोरी का आरोप, नकली दस्तावेज बनाने के आरोप, सरकारी सेवक पर हमले आरोप, धोखाधड़ी आदि के आरोप हैं।

ये भी पढ़ें…चुनाव से पहले तेजस्वी को प्रशांत किशोर ने दिया बड़ा झटका, बिहार में राजद नेताओं का डाटा लीक! पार्टी में बढ़ी हलचल

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here