पटनाः राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने 18 जनवरी को पटना में एक बड़ी बैठक बुलाई है। इस संबंध में पार्टी के महासचिव अब्दुलबारी सिद्दिकी ने एक पत्र भी जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि पार्टी अध्यक्ष के आदेश पर बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेताओं को शामिल होना आवश्यक है। बता दें कि इससे पहले लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दे दिया है। ऐसे में राजनीतिक चर्चाएं खूब हो रही है।
हालांकि पार्टी की तरफ से होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समीक्षा के लिए बैठक बुला गई है, लेकिन बिहार की राजनीति में कुछ भी कहना मुश्किल है। पार्टी द्वारा जारी पत्र में लिखा गया है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 18 जनवरी, 2025 दिन-शनिवार को पूर्वाहन 11:30 बजे से होटल मौर्या, अशोक हॉल, पटना में आहुत की गयी है। इसमें आप निश्चित स्थान, तिथि और समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करे।
फिलहाल विधानसभा के सियासी समीकरणों कि बात करें तो 243 सदस्यीय सदन में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है। बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है। एनडीए गठबंधन में भाजपा के पास फिलहाल 78 विधायक हैं। नीतीश कुमार की जदयू (JDU) के पास 45 सीटें हैं। सरकार को पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी- हम के चार विधायकों और एक निर्दलीय का भी समर्थन हासिल है।
ये भी पढ़ें…CM नीतीश और तेजस्वी की तस्वीर से बढ़ी हलचल, पछुआ हवा के बीच सियासी तापमान बढ़ा