बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम में बंद 3,733 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. एनडीए और महागठबंधन के बीच टक्कर चल रही है. रुझान देखकर लग रहा है कि इस बार एग्जिट पोल के अनुमान फेल हो सकते हैं.
सहरसा विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से महागठबंधन की प्रत्याशी लवली आनंद और एनडीए के उम्मीदवार आलोक रंजन झा की कड़ी टक्कर थी. लेकिन अब जो रुझान निकलकर सामने आए हैं उसके अनुसार राजद की प्रत्याशी लवली आनंद हार चुकी हैं. वहीं जेडीयू के प्रत्याशी आलोक रंजन झा जीत चुके हैं.
उधर दरभंगा जिले की केवटी विधानसभा सीट भाजपा के उम्मीदवार मुरारी मोहन झा ने आरजेडी कैंडिडेट्स और राजद के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दकी को हराया है. बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे पहले मिथिलांचल से खाता खुला. दरभंगा जिले की केवटी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार मुरारी मोहन झा की जीत हो गई. केवटी विधानसभा सीट से इस बार आरजेडी से अब्दुल बारी सिद्दीकी और बीजेपी ने मुरारी मोहन झा चुनावी मैदान में थे.