74 लाख में टिकट खरीदने आए राजद नेता फरार, आयकर विभाग जब्त कर सकता है कैश

By Team Live Bihar 69 Views
2 Min Read

वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार की रात पटना में फॉर्चूनर कार से 74 लाख बरामद कि गए थे. इस मामले की जांच के लिए पुलिस होटल कारोबारी व राजद नेता संजय सिंह से पूछताछ करने के लिए सासाराम गई थी, पर वे घर बंद कर परिवार के साथ फरार पाए गए.

मिली जानकारी के अनुसार पैसे देकर टिकट लेने के चक्कर में अब उनपर आयकर विभाग का भी शिकंजा कसने वाला है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम मौके से पकड़े गए संजय के चालक सोनू से पूछताछ करने में जुटी है.

सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग ने संजय को 36 घंटे के अंदर आने के लिए कहा है. अगर वे सामने आकर विभाग को बरामद रकम के बारे में यह नहीं बताते हैं कि यह रकम कहां से आई, किस मकसद से पटना लायी गई या फिर किसे देनी थी, तो इस रकम को जब्त भी किया जा सकता है.

सूत्रों अनुसार, संजय ने फोन पर पटना पुलिस काे कहा कि ये रकम मेरे नहीं हैं. उसके बाद से संजय ने माेबाइल बंद कर लिया. हालांकि सोनू ने पुलिस के सामने कहा है कि रकम संजय के ही हैं. चर्चा है कि एक एमएलसी ने यह रकम टिकट दिलवाने के लिए संजय से मंगवाई थी. रकम की डिलिवरी बुधवार की रात काे हाेनी थी.

सूत्रों के अनुसार, बिस्काेमान भवन के पास ही जहां से कार पकड़ी गई, आसपास में ही संजय माैजूद थे. पुलिस की कार्रवार्ई होता देख, वे धीरे से खिसक गए. साेनू ने भी कहा था कि संजय भी पटना आए थे पर वे कहां चले गए, इसकी जानकारी नहीं है.

Share This Article