राजद नेता ने तेजप्रताप पर लगाया गाली देने का आरोप, पार्टी से दिया इस्तीफा

By Team Live Bihar 80 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: बिहार के समस्तीपुर जिले के युवा राजद जिला अध्यक्ष अमरेश राय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने बताया कि हसनपुर से चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप के व्यवहार से क्षुब्ध होकर उन्होंने इस्तीफा दिया है.

अमरेश राय ने कहा कि मंगलगढ़ में तेजस्वी यादव की सभा में शामिल होने वे गये थे, जहां उन्हें देखते ही तेज प्रताप ने उन पर गाली देने का आरोप लगाया. जिसका प्रतिवाद करते हुए उन्होंने कहा कि यह झूठा आरोप है. तेज प्रताप बात पर अड़े रहे. इसके बाद मैंने इस्तीफा दिया है. वे चुपचाप सभा से निकल आये और पद से इस्तीफा दे दिया.

इससे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी तेजप्रताप यादव रविवार को मंगलगढ़ मैदान में घोड़े पर चढ़ गए और मैदान में चक्कर लगा कर उतर गये. इससे पहले भी तेजप्रताप हसनपुर में प्रचार-प्रसार के दौरान टैक्टर से खेत जुताई, चारा कटाई भी कर चुके हैं. इसके अलावा खेल के मैदान में तेजप्रताप ने क्रिकेट भी खेला है

वहीं तेजप्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव ने रविवार को मंगलगढ़ गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जात-पात धर्म राजनीति से उपर उठ कर पढ़ाई-लिखाई दवाई सिंचाई की बात होनी चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि यह चुनाव नहीं, बेरोजगारी हटाओ आंदोलन है। सब से बड़ा हमारा दुशमन बेरोजगारी है।

Share This Article