RJD विधायक दल की बैठक जारी, नवनिर्वाचित विधायक समेत कई नेता हो रहे शामिल

By Team Live Bihar 63 Views
1 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद आरजेडी विधायक दल की बैठक राबड़ी आवास पर हो रही है. बैठक में नवनिर्वाचित विधायक समेत कई सीनियर नेता शामिल होने के लिए पहुंचे हुए हैं.

विधायक दल की बैठक में तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, जगदानंद सिंह, भोला यादव, तेजप्रताप यादव, ललित यादव, रीतलाल यादव समेत कई नेता और विधायक राबड़ी आवास पहुंचे हुए हैं. कई विधायकों के चेहरे पर पहली बार विधायक बनने की खुशी भी झलक रही है.

आरजेडी विधायक दल की बैठक में बताया जा रहा है कि कुछ बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इस पर सबकी नजरें टिकी हुई है. विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को 110 सीटें आई है. इसमें आरजेडी को अकेले 75 सीटें आई है. सरकार बनाने के लिए और 12 सीटें चाहिए.

Share This Article