RJD विधायक रीतलाल यादव पटना के बेऊर जेल भेजे गये, छापेमारी के बाद से चल रहे था फरार

2 Min Read

पटनाः राजद विधायक रीतलाल यादव छापेमारी के बाद से लगातार फरार चल रहे थे, लेकिन अब पटना का बेऊर जेल रीतलाल यादव का नया ठिकाना बन गया। दानापुर कोर्ट में सरेंडर करने के बाद मीडिया से बातचीत में रीतलाल यादव ने कहा है कि उन्हें फंसाया जा रहा है और उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। रीतलाल यादव ने कहा कि अगर उनकी जान बचेगी तब वो बेल के लिए अपील फाइल करेंगे।

रीतलाल यादव ने अपनी हत्या के साजिश का आरोप लगाते हुए कहा है कि बिल्डर और प्रशासन मुझे मिलकर मारना चाहती है। मुझे फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि दानापुर विधानसभा चुनाव हम नहीं लड़े इसके लिए यह चाल चली जा रही है।  मुझे डर है कि कोर्ट से जेल आने जाने के क्रम में मेरी हत्या ना करवा दी जाए। रीतलाल ने बिहार पुलिस के कई अधिकारी पर भी आरोप लगाया है।

RJD विधायक रीतलाल यादव पटना के बेऊर जेल भेजे गये, छापेमारी के बाद से चल रहे था फरार 1

बता दें कि रंगदारी और धमकी देने के मामले में फरार चल रहे राजद विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया था। बताया जा रहा है कि पटना पुलिस बीते एक हफ्ते से रीतलाल यादव को अलग-अलग ठिकानों पर ढूंढ रही थी।लेकिन, पुलिस की पकड़ में आने से पहले ही RJD विधायक रीतलाल यादव ने अपने भाई के साथ कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

ये भी पढ़ें..पटना में ED दफ्तर के बाहर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, BJP के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

Share This Article