पटना सहित बिहार के अलग-अलग प्रखांडों पर RJD का धरना-प्रदर्शन, स्मार्ट मीटर को बताया एक साजिश

By Aslam Abbas 105 Views
2 Min Read

पटनाः बिहार में राजधानी पटना के साथ अलग-अलग प्रखंडों पर राजद कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया है। स्मार्ट मीटर के खिलाफ सड़कों पर भी प्रदर्शन किया है। वहीं दूसरी ओर पटना की सड़कों पर स्मार्ट मीटर को लेकर भारी बवाल जारी है। स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद कार्यकर्ता मंगलवार प्रदर्शन कर रहे हैं। राजद कार्यकर्ता सरकार से स्मार्ट मीटर ना लगाने की मांग कर रहे हैं। पटना की सड़कों पर स्मार्ट मीटर और सीएम नीतीश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।

बता दें कि, तेजस्वी यादव फिलहाल विदेश में हैं लेकिन विदेश से ही उन्होंने ऐलान किया था कि 1 अक्टूबर को पटना में राजद कार्यकर्ता स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन करेंगे। जिसके बाद तेजस्वी के आदेश को पालन करते हुए राजद कार्यकर्ता आज पटना की सड़कों पर उतर गए हैं। सभी कार्यकर्ता अपने एक हाथ में स्मार्ट मीटर को दूसरे हाथ में हथौड़ी पकड़े हुए हैं। राजद कार्यकर्ता मीटर को तोड़ कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

राजद कार्यकर्ता ना सिर्फ स्मार्ट मीटर बंद करने की मांग कर रहे हैं। बल्कि सीएम नीतीश और पीएम मोदी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। राजद कार्यकर्ता स्मार्ट मीटर को ‘खून चुसवा मीटर’ बता रहे हैं। और सरकार से अपील कर रहे हैं कि वो स्मार्ट मीटर लगाना बंद करें। राजद कार्यकर्ता नीतीश मोदी हाय-हाय और शर्म करो शर्म करो के नारे लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें…पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए मिल गई पूरी जमीन, सिविल एनक्लेव का निर्माण कार्य जल्द ही होगा शुरु

Share This Article