लोकसभा चुनाव से पहले RJD ने लिया बड़ा फैसला, बिहार के सभी जिलों में कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का करेगा आयोजन

By Aslam Abbas 68 Views
2 Min Read

पटना डेस्कः लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल बिहार के प्रत्येक जिले में कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन करने का निर्णय लिया है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के आदेशानुसार पार्टी कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन 10 जनवरी से प्रारंभ करेगी। इस दौरान प्रत्येक जिले में बिहार सरकार में राजद कोटे के मंत्री और दल के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। जहां सरकार की उपलब्धियों के बारे में कार्यकर्ताओं को बताएंगे।

इस दौरान जाति आधारित गणना, आरक्षण का दायरा बढ़ाना, तेजस्वी जी के संकल्प और प्रण के अनुसार बिहार सरकार में युवाओं को बड़े पैमाने पर नौकरी दी गई, सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में व्यापक सुधार जैसे अन्य प्रमुख बिंदुओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को सशक्त और मजबूत किया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ, केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए हर कार्यकर्ता को संदेश दिया जाएगा। केंद्र सरकार की वादाखिलाफी, महंगाई, बेरोजगारी, केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष के नेताओं पर बदले की कार्रवाई, संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग, बंच ऑफ थॉट्स लागू करना चाहती है भाजपा सरकार, संविधान बदलने की नापाक कोशिश की जा रही है तानाशाह सरकार के द्वारा जैसी नीतियों के बारें मे कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा। कार्यकर्ता सम्मेलन बिहार के प्रत्येक जिले में 10 से 13 जनवरी तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है।

Share This Article