बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. कभी कुछ सीटों से महागठबंधन आगे हो जाता है तो कभी कुछ सीटों पर एनडीए. लेकिन इन सबके बीच महागठबंधन को एनडीए पर बढ़त बनाते देख राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. राजद के कार्यकर्ता शहर-शहर, गांव-गांव में खुशियां मना रहे हैं. साथ ही तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे भी बुलंद कर रहे हैं.
बिहार की राजधानी पटना में मतगणना के शुरुआती रुझान आने के बाद राजद के कार्यकर्ता महागठबंधन को मिल रही बढ़त को देखते हुए खुशी जाहिर करने के लिए सड़कों पर उतर गए हैं. वे हाथो में तेजस्वी यादव की तस्वीर लेकर राजद जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. उनके एक हाथ में तेजस्वी की तस्वीर है तो दूसरे हाथ में पार्टी का झंडा.
खास बात यह है कि राजद कार्यकर्ताओं ने जो तस्वीर ली है, वह साल 20215 के शपथ ग्रहण समारोह की है. इस तस्वीर में तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपद लेते हुए दिख रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर तेजस्वी यादव की काफी पुरानी है. उस तस्वीर में तेजस्वी क्रिकेट यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं.
वहीं, एक जगह पर राजद के स्थानीय नेता मछली लेकर खुशियां मना रहे हैं. इन लोगों के हाथों में दो बड़ी-बड़ी मछलियां दिख रही हैं. चूंकि बिहार में मछली को शुभ माना जाता है. ऐसे में हो सकता है कि राजद कार्यकर्ता मछली के माध्यम से जीत का संकेत दे रहे हों.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार सुबह से मतगणना का कार्य शुरू हो गया है. इस बार के चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा चुनावी मुकाबला है. एनडीए में मुख्य तौर पर बीजेपी और जेडीयू है तो महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस शामिल है. इस बार चिराग पासवान की पार्टी लोजपा अकेले चुनाव मैदान में है.