आरा, विशेष संवाददाता
आरा के पूर्व सांसद आरके सिंह ने संघ पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरएसएस से संबद्ध और विद्या भारती से जुड़े सरस्वती विद्या मंदिर के बामपाली स्थित नए भवन का उद्घाटन करते हुए साफ लहजे में कहा कि संघ हमारी पार्टी को नेतृत्व देता है. आदर्श देता है. लेकिन संघ में भी कमी है. उन्होंने विद्या भारती के प्रदेश पदाधिकारियों को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि संघ द्वारा जो पार्टी को मार्गदर्शन मिलना चाहिए वह नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि भ्रष्ट लोगों को आप लोग भी प्रमोट करते हैं. जातिवाद को आप लोग भी प्रमोट करते हैं. औ. यह जातिवाद हिंदुत्व का नाश कर देगा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह द्वारा मंच से खुलेआम किये जा रहे संघ पर हमले के दौरान विद्या भारती के प्रदेश सचिव प्रदीप कुशवाहा,विद्या भारती शिक्षा समिति के प्रदेश मंत्री भरत पूर्व,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक ओमप्रकाश अग्रवाल,विद्यालय विभाग प्रमुख वीरेंद्र कुमार,विद्या मंदिर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह,प्राचार्य मनोज पाण्डेय समेत अन्य कई पदाधिकारी वहां सामने की कुर्सियों पर बैठकर भाषण सुन रहे थे. धर्मान्तरण पर बोलते हुए आरके सिंह ने कहा कि धर्मान्तरण गलत है.जातिवाद के कारण ही धर्मान्तरण होता है.इसको रोकना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि हम लोग समाज सेवा में आए हैं, सच बोलना सीखना चाहिए. उसके बिना कोई विकास नहीं है, कोई प्रगति नहीं है. सच सामना, सच बोलना और सच करना, ये होने लगेगा तो हमारा देश कहां से कहां पहुंच जायेगा. आरके सिंह के इस भाषण के बाद राजनीति गरमा गई है.
आरके सिंह ने संघ पर किया बड़ा हमला, जातिवाद और भ्रष्ट लोगों को प्रोमोट करता है संघ
