RSS के मार्गदर्शक मॉडल के वरिष्ठ सदस्य और संघ के पूर्व महामंत्री भय्याजी सुरेश जोशी से आरके सिन्हा ने की मुलाकात

By Team Live Bihar 62 Views
1 Min Read

RSS के मार्गदर्शक मॉडल के वरिष्ठ सदस्य और संघ के पूर्व सर कार्यवाह( महामंत्री) भय्याजी सुरेश जोशी से आरके सिन्हा ने मुलाकात की. हरिद्वार जाने के क्रम में ऋषिकेश के जौली ग्रांट एयरपोर्ट से सीधे ५० किलोमीटर चलकर देहरादून- चकराता रोड़ पर स्थित राजावाला ग्राम स्थित आवास पर उत्तराखंड के प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह और हरिद्वार के विभाग प्रचारक के साथ गए. और लगभग डेढ घंटे तक रुके.

कल रात मॉ जोशी जी का लखनऊ से फोन आया और उन्होने पूछा कि “आप अभी पटना में हैं या देहरादून में? “ जब मैंनें उन्हें बताया कि मैं देहरादून में हूं, तब उन्होने कहा कि मैं कल दोपहर बाद दिल्ली होते हुये देहरादून पहुंचूंगा और एयरपोर्ट से सीधे आपके घर पहुंचूंगा और आपसे मिलकर ही हरिद्वार निकलूंगा। दो वर्ष से ज्यादा हो गये, कोरोना काल में हम आपस में मिल नहीं पाये हैं।

आरके सिन्हा ने कहा कि मेरे लिये इससे बडा सौभाग्य क्या हो सकता है? भय्याजी, प्रांत प्रचारक और विभाग प्रचारक के साथ समय से आये और लगभग डेढ घंटे बैठे ! नाश्ता- चाय के बाद वापस हरिद्रार के लिए निकले

TAGGED:
Share This Article