Desk: बिहार में सिर्फ कहने के लिए शराबबंदी है, ये बात जगजाहिर है. ऐसे में बिहार में हर दिन हो रही शराब तस्करी को देखते हुए राजसभा के पूर्व सांसद आर.के. सिन्हा ने गंभीर चिंता जताई हैं.
बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बिहार के सरकारी सूत्रों के द्वारा ही यह बात मेरे संज्ञान में आई कि बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले जितने अनुपात में नशीले पदार्थ आ रहे हैं, उसमें से मात्र 30 प्रतिशत ही पकड़े जा रहे हैं. ऐसे में एक बड़ा सवाल सामने आता है कि 70 प्रतिशत बिहार में कहां खप रहा हैं ? इसका सुराग तक नहीं मिल पा रहा है.
उन्होंने कहा कि यह वास्तव में अत्यंत ही चिंता का विषय है. दरअसल नशीले पदार्थो का कारोबार करने वालों का अपराधियों से, अवैध हथियारों के निर्माताओं और विक्रेताओं से, तस्करों के गिरोह से और आतंकवादियों के गिरोहों से गहरी मिली भगत होती हैं. इनका एक समूह बन जाता है और ये एक-दूसरे की मदद करते रहते हैं. जिससे हर प्रकार की आपराधिक घटनों को ये अंजाम देते रहते हैं. इसलिए इस पर तत्काल नियंत्रण होना चाहिए.
बातचीत के दौरान आर.के. सिन्हा ने कहा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से करबद्ध प्रार्थना करना हूं कि वे कुछ न कुछ ऐसा करें जिससे यह तस्करी तत्काल नियंत्रण में आये और ऐसे सारे गिरोहों को पकड़कर उनपर कानून का शिकंजा कसा जा सके.