आरके सिन्हा और ऋतुराज सिन्हा ने अन्नपूर्णा भवन में की चित्रगुप्त पूजा: बिहारवासियों को दी चित्रगुप्त पूजा और भाई दूज की शुभकामनाएं

By Team Live Bihar 104 Views
2 Min Read

पटना: पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता डा रविंद्र किशोर सिन्हा और राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने आज अपने आवास अन्नपूर्णा भवन में चित्रगुप्त भगवान की पूजा की। इस अवसर पर उन्होंने देश और बिहार के लोगों के लिए खुशहाली की कामना की। इसके बाद आरके सिन्हा और ऋतुराज सिन्हा ने शहर के विभिन्न मंदिर में जाकर पूजा व आराधना की और समस्त बिहार वासियों को चित्रगुप्त पूजा ,भाई दूज की शुभकामना दी। हरिद्वार से आए आचार्य ब्रजमोहन शर्मा और पंडित गोपाल झा ने पूजा संपन्न कराया ।

श्री सिन्हा ने पटना सिटी स्थित श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर , नौजर घाट में भी भगवान चित्रगुप्त की आराधना की । इसके साथ ही मंदिर में आए विशिष्ट अतिथियों और दूर दराज से आए चित्रांशो का स्वागत किया। पटना सिटी स्थित श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर देश के प्राचीनतम चित्रगुप्त मंदिरों में एक है। आरके सिन्हा इसके अध्यक्ष हैं। इसके अलावे श्री सिन्हा ने इंद्रपुरी, महेश नगर, आशियाना नगर खाजपुरा, लेखा नगर , खगोल अनिसाबाद, वेउर, महावीर नगर , गर्दनीबाग, यारपुर, चिरैयाटांड़, अशोक नगर, कंकड़बाग, हनुमाननगर, सैदपुर , कदमकुआं , लोहानीपुर, बांकीपुर,बोरिंग रोड सहित पटना के विभिन्न इलाकों में चित्रगुप्त पूजा समितियो द्वारा भगवान चित्रगुप्त जी के पूजा पंडालों पर जाकर दर्शन किया।इस मौके पर चित्रगुप्त आदि मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल श्रीवास्तव, रणवीर,अभिषेक बिन्नी,सतीश राजू ,आनंद ,संजय राय,सोनू ,राजीव रंजन आदि भी मौजूद थे ।

इस बार पटना में 60 से अधिक पूजा समितियों द्वारा भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित की गई है जिनका सार्वजनिक विसर्जन सोमवार को पटना सिटी स्थित श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर में किया जाएगा । सभी मूर्तियां सहाय सदन तारामंडल के सामने में दिन में 11बजे एकत्रित होगी और वही से सभी एकसाथ पटना सिटी स्थित चित्रगुप्त मंदिर के लिए विसर्जन हेतु प्रस्थान करेगी।

Share This Article