भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा संसद में पेश हुए आम बजट 2022 का स्वागत करते हुए इसे किसानों,नौजवानों का बजट बताया है। प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि आर्थिक सुधारों की दिशा में आगे की राह दिखाने वाला यह बजट है।एक तरफ किसानों को डिजिटल और हाईटेक की सेवाएं देने के लिए पीपीए मॉडल अपनाने की योजना पर काम का ऐलान किया गया है वही सरकार ने 16 लाख नई नौकरियों को देने का ऐलान कर भारत को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के मार्ग को प्रसस्त करने का काम किया है।
आरके सिन्हा ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के बावजूद अर्थव्यवस्था देश की पटरी पर है और सरकार सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ते हुए आर्थिक सुधारों पर ना केवल फोकस कर रही है बल्कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट नियानी आधारभूत संरचना को लेकर भी सरकार ने अपना विजन स्पष्ट किया है ।
कोरोना महामारी के बावजूद सरकार ने किसी भी तरह का अतिरिक्त टैक्स का बोझ न डालकर देश की जनता को राहत देने का काम किया है।