रिहायशी इलाकों से बालू लदे वाहनों के परिचालन के खिलाफ सड़क जामदुर्घटना और जान माल के खतरे को ले भड़का लोगों का आक्रोश

By Team Live Bihar 52 Views
2 Min Read

आरा, विशेष संवाददाता
रोहतास जिले के डालमियानगर में रिहायशी इलाकों से होकर आने जाने वाले बालू लदे ट्रकों के खिलाफ स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा है. बालू लदे डंपर, ट्रक और ट्रैक्टर के परिचालन से मुहल्ले की सड़कें टूट रही हैं और हर समय जान माल का खतरा बना रहता है.इस परिचालन के खिलाफ लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि जब तक डालमियानगर के रिहायशी इलाके से बालू लदे गाड़ियों की आवाजाही नहीं रोकी जाती तब तक सड़क जाम, प्रदर्शन और विरोध जारी रहेगा.
प्रदर्शन में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बालू से भरे डंपर, ट्रक और ट्रैक्टर की आवाजाही से मोहल्ले की सड़कें खराब हो रही हैं. इससे जान-माल का खतरा बना रहता है. अब तक यहां बालू लदे वाहनों के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी है. डेहरी और डालमियानगर को जोड़ने वाला पाली पुल मई 2023 से बंद है. पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था.
पहले बालू लदे वाहन इसी पुल से गुजरते थे. अब ये वाहन रिहायशी इलाकों से होकर गुजर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि रिहायशी इलाकों से बालू लदे वाहनों की आवाजाही तुरंत रोकी जाए. साथ ही दो साल से बंद पड़े पाली पुल को जल्द चालू किया जाए. पाली पुल के चालू हो जाने से रिहायशी इलाकों से बालू लदे वाहनों का परिचालन रुक जायेगा. सड़क जाम और प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन की टीम जाम स्थल पर पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर और उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन देकर फिलहाल सड़क जाम समाप्त कराया. स्थानीय लोगों ने कहा है कि समस्या का जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन जारी रहेगा.

Share This Article