पटना: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों के द्वारा लगातार एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। अपराधी पटना पुलिस के तमाम दावों को फेल कर उन्हें चुनौती देते हुए दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से नहीं डर रहे हैं। इसी कड़ी में कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जीपीओ गोलंबर के पास बाइक सवार अपराधियों ने जीपीओ से 1 लाख रुपए निकाल कर ले जा रहे एक रिटायर्ड जीपीओ कर्मी से लूट लिए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच पीड़ित रिटायर्ड जीपीओ कर्मी से घटना की जानकारी हासिल की। वहीं अपराधियों को धर पकड़ के लिए घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि जीपीओ से रिटायर्ड कर्मी जीपीओ से 1 लाख रुपए निकाल कर पैदल ही जीपीओ गोलंबर के पास सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने निशाना बनाते हुए 1 लाख रुपए छीनकर फरार हो गए। घटना के पीछे कोढ़ा गैंग के होने की संभावना जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि जीपीओ से ही अपराधियों ने पीड़ित रिटायर्ड कर्मी की रेकी की और फिर इशारा मिलते ही बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस जीपीओ में लगे कैमरे सहित घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।