Rohini Acharya Viral Controversy: पत्रकार के बयान पर बुरी तरह भड़की लालू की लाड़ली, फोन कर सुनाई खरी-खोटी
बिहार की सियासत में लालू परिवार हमेशा सुर्खियों में रहता है, लेकिन इस बार विवाद किसी राजनीतिक बयान को लेकर नहीं, बल्कि वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया भेलारी के एक निजी टिप्पणी को लेकर भड़क गया।
न्यूज़ 18 से बातचीत के दौरान कन्हैया भेलारी ने कहा था कि “शादी के बाद बेटियों को मायके में नहीं बैठना चाहिए, रोहिणी आचार्य क्यों घर छोड़कर मायके में रहने लगीं?”
यही बात जब लालू परिवार की बेटी और तेजस्वी यादव की बहन डॉ. रोहिणी आचार्य तक पहुँची तो सियासी पारा अचानक आसमान पर चढ़ गया।
रोहिणी ने तुरंत पत्रकार को फोन लगाया और उनसे बेहद तीखे लहजे में कहा—
“आप मेरे बारे में क्या जानते हैं? मेरी बहनों-बेटियों के बारे में ऐसी बात अपनी बहू-बेटियों को कह सकते हैं?”
Rohini Acharya Viral Controversy: ‘मैं घटिया आदमी नहीं हूं, हिसाब कर लीजिए कितने दिन मायके गई हूं’—रोहिणी का पलटवार
फोन पर ही रोहिणी ने पत्रकार को कड़ी फटकार लगाई।
उन्होंने कहा—
“इस बेटी की जिम्मेदारी मेरे माता-पिता—लालू यादव और राबड़ी देवी—ने ली है। कितनी बार मैं मायके में आई हूं, जाकर रजिस्टर में हिसाब कर लीजिए। मैं आपके जैसा घटिया आदमी नहीं हूं।”
रोहिणी ने साफ कहा कि वह अपने पति के घर में ही रहती हैं, और केवल अपने पिता या भाई तेजस्वी यादव के बुलाने पर मायके आती हैं।

उनके शब्दों में—
“आप कहते हैं बेटी को मायके में नहीं बैठना चाहिए। तो बताइए, शादीशुदा औरत को अपने बाप को किडनी देने की हिम्मत कैसे हुई? ये तो आप पूछना भूल गए?”
Rohini Acharya Viral Controversy: ‘बेटा क्यों नहीं दिया?’—किडनी दान पर उठा तीखा सवाल
रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी देने के फैसले को लेकर भी सीधे पत्रकार पर हमला बोला।
उन्होंने पूछा—
“जब किडनी देने का समय आया तो बेटा क्यों नहीं आगे आया? मेरी आलोचना करने से पहले इसका जवाब दीजिए।”
पत्रकार ने जब यह कहा कि “आप अभी क्रोध में हैं”, तब रोहिणी और ज्यादा आक्रामक हो गईं—
“मैं क्रोध में नहीं हूं, जवाब चाहती हूं!”
यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-assembly-speaker-race-prem-kumar-suspense/
Rohini Acharya Viral Controversy: पत्रकार का जवाब—‘जरूरत पड़े तो मैं भी किडनी दे दूं’, रोहिणी बोलीं—‘अभी आइए!’
जब बहस किडनी दान तक पहुँच गई, तो कन्हैया भेलारी ने कहा—
“लालू जी को जरूरत पड़े तो मैं भी किडनी दे दूंगा।”
यह सुनते ही रोहिणी ने पलटवार किया—
“अभी आइए, अभी दीजिए। जब किडनी देने की बात आई थी तो बेटा भाग गया और आप देने आए हैं? लाखों लोग किडनी के लिए मर रहे हैं, जाइए उन्हें दीजिए!”
उन्होंने आगे कहा—
“आपको एक बोतल खून देने की हिम्मत नहीं है और किडनी देने की बात करते हैं!”
Rohini Acharya Viral Controversy: ‘आप पर आपकी माँ और बहू को शर्म आती होगी’—रोहिणी का कठोर वार
विवाद इतना बढ़ गया कि रोहिणी ने बेहद तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया।
उन्होंने पत्रकार से कहा—
“आपकी माँ को शर्म आती होगी आपके जैसा घटिया बेटा पैदा करने पर। आपकी बहू को भी शर्म आती होगी।”
अंत में उन्होंने कहा—
“भगवान का थप्पड़ पड़ेगा आपको।”
Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr
Rohini Acharya Viral Controversy: लालू परिवार में चल रहे विवाद के बीच सामने आया नया तूफान
जब पूरा लालू परिवार पहले से ही तेजस्वी–रोहिणी विवाद की चर्चाओं में घिरा हुआ था, ऐसे समय में यह नया विवाद और बड़ा विस्फोट बनकर सामने आया है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि इस पूरे मामले ने रोहिणी की भावनाओं को झकझोर दिया और उन्होंने किसी भी प्रकार की मर्यादा से समझौता न करते हुए अपनी बात जोरदार तरीके से रखी।
राजनीतिक गलियारों में अब चर्चा है कि आने वाले दिनों में यह विवाद और गहराएगा, या फिर किसी स्तर पर इसे शांत किया जाएगा।
Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

