रोहतास: शादी समारोह में दबंग मुखिया ने की हर्ष फायरिंग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

By Team Live Bihar 71 Views
2 Min Read

बिहार के रोहतास से बुधवार को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जिले के बिक्रमगंज के एक मुखिया अपने साथियों के साथ मिलकर काराकाट के संसार-डिहरी में आयोजित ऑर्केस्ट्रा दौरान जमकर हर्ष फायरिंग करते दिख रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह कार्यक्रम के दौरान एक तरफ सभी कार्बाइन राइफल और पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं और दूसरी तरफ मंच पर नर्तकी थिरक रही है.

वायरल वीडियो जिले के काराकाट के संसार-डिहरी गांव की बताई जा रही है. मिली जानकारी अनुसार वीडियो बीते रात की है और ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाला शख्स बिक्रमगंज के शिवपुर का मुखिया अमित सिंह है.

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की इलाके में जमकर चर्चा है. अब देखना है कि रोहतास पुलिस इस मामले में क्या एक्शन लेती है. मालूम हो कि हर्ष फायरिंग पर सरकार ने पूर्ण तरीके से रोक लगाया है क्योंकि शादी विवाह या अन्य समारोह के दौरान की जाने वाली हर्ष फायरिंग में लोगों की जान जा रही है. लेकिन सरकार की मनाही के बावजूद लोग सचेत नहीं हो रहे हैं.

बता दें कि कुछ साल पहले अमित सिंह के घर से पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार बरामद किया था. इस मामले में वे कई महीनों तक जेल में थे और जेल से ही पिछला पंचायत चुनाव लड़कर फिर से मुखिया चुने गए थे. मुखिया अमित सिंह विधानसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं.

Join Us On Facebook:- https://www.facebook.com/LiveBiharonline

Join Us On Youtube:- https://www.youtube.com/channel/UCqKMbjomyAemXX0cOse-akA

Share This Article