रोहतासगढ़ किला जाने के लिए रोपवे की सुविधा जल्द

By Team Live Bihar 133 Views
2 Min Read

रोहतास, विशेष संवाददाता
रोहतास जिले का समेकित विकास और उसे आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए जिलाधिकारी उदिता सिंह सेवा भाव से काम कर रही हैं। जिले का आकर्षण त्रेतायुगीन रोहतासगढ़ किला है और पर्यटन का मुख्या केंद्र भी है। इसके चौमुखी विकास के लिए तत्पर जिलाधिकारी बन रहे रोपवे के निर्माण को लेकर भी उतनी ही उत्सुक हैं और उन्होंने किला और आसपास कई बार दौरा किया है।
इसके अलावा कैमूर की पहाड़ी पर स्थित पर्यटक स्थलों के विकास के लिए भी ठोस कदम उठाये गए हैं। इसका नतीजा है कि मांझर कुंड, धुंआ कुंड, हनुमान धारा, ताराचंडी धाम, तुतला भवानी जैसे कई पर्यटक स्थलों के विकास को नई गति मिली है। इको फ्रेंडली पर्यटन स्थलों पर डीजल और पेट्रोल वाली गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। डीजल और पेट्रोल वाली गाड़ियां ऐसे स्थलों के दो किलोमीटर पहले ही रोक दी जाती हैं। वहां से आगे पहाड़ की हरी भरी वादियों तक जाने के लिए प्रदूषण मुक्त बैटरी युक्त वाहन की व्यवस्था है ताकि पर्यटकों को आगे तक के सफर के लिए पैदल न चलना पड़े। जिलाधिकारी की सक्रियता के कारण जल्द ही रोहतासगढ़ किले तक पहुंचने के लिए पर्यटकों को रोपवे की सुविधा मिलने वाली है।

Share This Article