रुपौली में बीमा भारती का खेला खत्म, निर्दलीय शंकर टक्कर में सबसे आगे, जदयू तो…

By Aslam Abbas 62 Views
2 Min Read

पटनाः रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में पहले राउंड की गिनती के बाद जदयू के कलाधर मंडल ने 6588 वोट हासिल कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी शंकर सिंह के मुकाबले 2433 वोटों की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं राजद की बीमा भारती तीसरे नम्बर पर चली गई हैं। पहले राउंड में बीमा को सिर्फ 2359 वोट हासिल हुआ है और वह कलाधर मंडल के मुकाबले 4229 वोटों से पीछे चल रही है।

वहीं निर्दलीय शंकर सिंह उपचुनाव में के मुकाबले को काफी रोचक बना दिया है और वह सबसे आगे चल रहे हैं। यानी कि कहा जा सकता है कि रुपौली में उपचुनाव का परिणाम राजद के साथ जदयू के लिए भी बड़ा झटका है। शंकर सिंह जिस तरह से लगातार आगे पीछे चल रहे है, उससे साफ पता चल रहा है कि जदयू को इस सीट पर काफी कड़ी टक्कर मिल रही है। पूर्णिया डीएम कुंदन कुमार की माने तो मतगणना को लेकर दो हाल में 28 टेबल बनाए गए हैं । 12 राउंड में मतगणना कार्य संपन्न होगा । मतगणना को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।

रुपौली उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाया है. इसमें राजद की बीमा भारती, जदयू के कलाधर मंडल और निर्दलीय शंकर सिंह के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. इस सीट से पहले बीमा भारती जीती थी. लोकसभा चुनाव के दौरान बीमा भारती के जदयू का साथ छोड़ कर राजद का पल्ला पकड़ लिया था और उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इस कारण यह सीट खाली हो गई थी, जिसके बाद 10 जुलाई को यहां चुनाव कराया गया.

ये भी पढ़ें…बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए – श्रवण कुमार

Share This Article