बीमा भारती की फाइल तस्वीर
- Advertisement -

पटनाः भारत निर्वाचन आयोग ने सात राज्यों के 13 विधानसभा में उपचुनाव कराने के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसमें बिहार के पूर्णिया जिले की रुपौली विधानसभा सीट भी शामिल है, जिसके लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। उपचुनाव के लिए 14 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो रही है, जो 21 जून तक चलेगी। 10 जुलाई को वहां मतदान होगा। बता दें कि बीमा भारती (Bima Bharti)के इस्तीफे के कारण यह सीट खाली हुई थी। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले बीमा भारती ने विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था, लेकिन लोकसभा चुनाव में भी उन्हें सफलता नहीं मिली।

पूर्णिया की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान, 10 जुलाई को होगी वोटिंग, क्या इस बार भी बीमा भारती लड़ेंगी चुनाव ? 1

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से रुपौली सीट पर उपचुनाव के लिए 14 जून को अधिसूचना जारी की जाएगी। 21 जून नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। जबकि 24 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 26 जून तक नाम वापस लिए जाएंगे। 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे और 13 जुलाई को मतगणना होगी।

पूर्णिया की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान, 10 जुलाई को होगी वोटिंग, क्या इस बार भी बीमा भारती लड़ेंगी चुनाव ? 2

वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में रुपौली सीट पर जेडीयू के टिकट पर बीमा भारती को जीत मिली थी। उन्होंने एलजेपी के शंकर सिंह को 9672 वोटों से हराया था। तीसरे स्थान पर महागठबंधन की ओर से सीपीआई प्रत्याशी विकास चंद्र मंडल रहे थे। लेकिन बीमा भारती ने लोकसभा चुनाव के पहले जेडीयू छोड़ कर आरजेडी की सदस्यता ले ली। इसके साथ ही विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर पूर्णिया लोकसभा सीट से आरजेडी टिकट पर चुनाव लड़ा। लेकिन चुनाव में बीमा भारती को करारी हार का सामना करना पड़ा और वो तीसरे स्थान पर रहीं। लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव को जीत मिली, जबकि जेडीयू उम्मीदवार संतोष कुमार कुशवाहा दूसरे स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें..मोदी सरकार से कई भाजपा नेता होंगे बाहर, सहयोगी सांसदो को मिलेगा विभाग

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here