पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा अपनी पगड़ी उतार दिए जाने पर राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सुने है कि कुल की मर्यादा को तार-तार करने वाले व्यक्ति सरयू में जा कर डुबकी लगाकर मथमुंडन करा लिया। वहां सरयू नदी में भगवान राम के यहां रघुवंशीयों के रीत को शायद सम्राट नहीं जानते। रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई, आपके वचन चले गए, कुल के मर्यादा को कितना ठेस पहुंचा होगा।
उन्होंने कहा कि जब कुल की, पूर्वजों की लाज ना रखा हो, आन ना रखा हो, वो कैसे चेहरा दिखाएंगे। अपने शपथ लेने वाले दिन जब आपकी माँ का उस दिन स्वर्गवास प्राप्त किया था। उसको तोड़ दिया और अब कुल के अधीन नतमस्तक चरणमंगला में लग गए। जिनको हटाने की प्रतिज्ञा ली थी। शायद आप नहीं जानते पुरुष जब वचन देता है तो अपने वचनों से बचता नहीं है। वचनों से चुकने वाला इंसान मृत आत्मा के समान होता है। आप चेहरा दिखा रहे हैं, सरयू में डूबकी लगा रहे हैं, मीडिया में प्रचार कर रहे हैं, अपने अपजस का प्रचार कर रहे हैं। जस का नहीं। बता दें कि, सम्राट चौधरी ने अपने प्रण को पूरा कर लेने की बात को कहते हुए कहा था कि हमारा जो प्रण था कि नीतीश कुमार अपनी कुर्सी से हटेंगे तो 28 जनवरी को ही हटकर हमारे साथ आकर मुख्यमंत्री बने हमने इसका स्वागत किया है। सम्राट ने कहा कि उनका प्रण 28 जनवरी को ही पूरा हो गया। वहीं अब सम्राट ने अपना मुरेठा उतार दिया है।