वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने की मुलाकात, बिहार की योजनाओं को लेकर की चर्चा

By Aslam Abbas 92 Views
1 Min Read

पटनाः बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने बिहार के विकास और प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की।

वित्त मंत्रालय में हुई इस मुलाकात के दौरान श्री चौधरी ने केंद्रीय वित्त मंत्री से बिहार राज्य के विकास, राज्यहित एवं जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस मुलाकात में उन्होंने प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं को लेकर भी बातचीत की, जो काफी सार्थक रही।

इस मुलाकात के दौरान बिहार के वित्त मंत्री श्री चौधरी ने बिहार में अधिक राशि पहुंच सके जिससे बिहार का और तेज गति से विकास हो सके, पर भी चर्चा की। केंद्र सरकार की बिहार में कई योजनाएं चल रही है। केंद्रीय आम बजट से पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी और केंद्रीय वित्त मंत्री की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें…देवेशचंद्र ठाकुर की जगह अभिषेक झा होंगे तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से JDU के MLC उम्मीदवार! CM नीतीश ने दिया आशीर्वाद

Share This Article