CM नीतीश बजट से खुश होकर सम्राट चौधरी की पीठ थपथपाई, चुनावी माहौल में महिलाओं को खुश..

By Aslam Abbas 40 Views
1 Min Read

बिहार बजट 2025 विधानमंडल में उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने अबतक का सबसे बड़े आकार का बजट पेश किया। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बजट पेश करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की। वहीं सम्राट चौधरी ने जब बजट पेश किया तो नीतीश कुमार ने उनकी पीठ को थपथपाई।

वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बजट पेश किया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गदगद दिखे। अपनी सीट से खड़े होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी का पीठ थपथपाई। इसके बाद सम्राट चौधरी ने भी सीएम का अभिनंदन किया। फिर तो पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

सम्राट चौधरी ने 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया. बिहार सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि समेत कई अन्य क्षेत्रों पर मुख्य रूप से फोकस कर रही है. महिलाओं के लिए भी सरकार ने सौगातों का पिटारा खोला. महिलाओं के लिए प्रमुख शहरों में पिंक बस चलाने की योजना भी सरकार की है।

ये भी पढ़ें…बिहार का बजट बढ़कर 3 लाख 17 हजार करोड़ पर पहुंचा, शिक्षा पर सबसे ज्यादा फोकस, आधी आबादी के लिए भी..

Share This Article