ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान को आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस का संदेश, BJP के तिरंगा यात्रा में बोले सम्राट चौधरी

2 Min Read

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद पटना में भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली है। इस यात्रा में भाजपा के प्रदेश अध्यश्र दिलीप जायसवाल के साथ सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि आपरेशन सिंदूर की सफलता आतंकवाद के खिलाफ भारत के जीरो टॉलरेंस का साफ संदेश है। पाकिस्तान के साथ ही पूरे दुनिया समझ गई कि भारत किसी भी कीमत पर आतंकवाद के मामले में झुकेगी नहीं। उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश सेना के शौर्य पर गर्व कर रहा है और उनके साथ है।


सम्राट चौधरी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का मुँहतोड़ जवाब देने वाले सैन्य अभियान के समर्थन में पटना के एसपी वर्मा रोड से कारगिल चौक तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को नया रक्षा नीति बताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों के मन की बात कही है। हर देशवासी इस अभियान को तब तक जारी रखने के पक्ष में है, जब तक आतंकवाद की फैक्ट्री पूरी तरह नेस्तनाबूत न हो जाए।

वहीं सम्राट चौधरी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर पहुँच कर वायुसेना के पायलटों-अफसरों का उत्साह बढाने के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी और कहा कि मोदी जी सीमा पर खड़े होकर युद्ध का नेतृत्व करने वाले पहले राजनेता हैं। उनके हाथों में देश सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें…राहुल गांधी कल दरभंगा से करेंगे “शिक्षा न्याय संवाद” की शुरुआत, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तैयारी..

Share This Article