किशनगंज, संवाददाता
किशनगंज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अपने शताब्दी वर्ष में सेवा प्रकल्प के अंतर्गत आगामी 11 से 13 अप्रैल तक मां जानकी स्वास्थ्य सेवा महाअभियान चलाएगा। इस अवधि में जगह-जगह निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर आयोजित किये जायेंगे। इस निमित प्रान्त के सेवा प्रमुख राजाराम,प्रांत संगठन मंत्री अरविंद, विद्या मंदिर प्रधानाचार्य नागेन्द्र तिवारी एवं जिला सह कार्यवाह संजय कृष्ण एमजीएम मेडिकल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत से मिले और मां जानकी सेवा शिविर महाअभियान की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि संघ के शताब्दी वर्ष में विभिन्न संगठन अलग-अलग योजना पर कार्य कर रहे हैं और इसी में शामिल है प्रांत स्तर पर होने वाले 11 से 13 अप्रैल तक स्वास्थ्य सेवा शिविर महाअभियान ।
मौके पर एमजीएम मेडिकल यूनिवर्सिटी के रजिस्टार डॉ भारत ने यहां आयोजित होने वाले शिविर के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा ईश्वरीय कार्य है ऐसे कार्यों के लिए मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर एवं एएनएम टीम को भेजा जाएगा।
वही संघ जिला सह कार्यवाह संजय कृष्ण ने बताया कि आगामी स्वास्थ्य सेवा शिविर महाअभियान को सफल बनाने हेतु जिला संघचालक नागर मल की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में कार्य योजना बनाई गयी जिसमें समय और स्थान का निर्णय लिया गया है। किशनगंज नगर में एक मेगा शिविर सहित जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड , दिघलबैंक और ठाकुरगंज प्रखंड में निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन होगा। इसके लिए संघ के स्वयंसेवक क्षेत्र में लोगों को आयोजित स्वास्थ्य सेवा शिविर की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं और अधिक से अधिक लोगों से संपर्क किया जा रहा है ताकि स्वास्थ्य शिविर से लाभ उठा सकें। वही स्वास्थ्य शिविर के महाअभियान को सफल बनाने में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांतीय सह संयोजक देवदास, विभाग कार्यवाह सुखदेव , विभाग सद्भाव प्रमुख माधव, अजीत, अभिजीत, दिलीप आदि सहित संघ स्वयंसेवकों की टीम जगह -जगह लोगों को जागरूक करने में लगी है।
Related Stories
Uncover the stories that related to the post!

