संजय झा ने टोल फ्री नंबर जारी कर लोगों से मांगा सुझाव हम जन सेवक हैं, लोगों की समस्याओं को दूर करना हमारा फर्ज

2 Min Read

पटना, संवाददाता।
चुनावी साल में नेताओं, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से जुड़ने के लिए नये-नये तरीके निकाले जा रहे हैं। इसी कड़ी में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने एक टोल फ्री नंबर जारी कर लोगों से सुझाव और समस्या बताने का आग्रह किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया में एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने एक टोल फ्री नंबर जारी कर लोगों से आग्रह किया है वह अपनी समस्याएं और सुझाव भेजें।
संजय झा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि आपका स्नेह और विश्वास ही हमारी पूंजी है। हमें बताते हुए खुशी है कि अब आप अपने सुझाव/समस्या हमारे आवासीय कार्यालय के टोल फ्री नंबर 1800-3456-423 पर सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच कॉल करके नोट करा सकते हैं। हम उनके समाधान के लिए यथोचित प्रयास करेंगे। राज्यसभा सांसद होने की वजह से संजय झा के द्वारा दिल्ली में भी वक्त दिए जाने की वजह से कई लोगों से मुलाकात नहीं हो पाती है, इसकी वजह से लोगों की समस्या नहीं सुन पाते हैं। इसी को देखते हुए उन्होंने ये पहल की है।
झा ने कहा कि इस तरह की पहल करने की एक ही वजह है कि आम लोगों की किसी की भी समस्या समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि लोगों की बात अगर हमारे पास इस टोल फ्री नम्बर के ज़रिए पहुंच जाती है तो मेरी पूरी कोशिश होगी की उनकी समस्या का समाधान कर सकूं। साथ ही चुनावी साल है कई बार महत्वपूर्ण सुझाव भी मिल जाते हैं। लोगों से जो काफी मदद पहुंचाती है। चुनाव में ऐसा सुझाव भी मिलेंगे। संजय झा ने कहा कि हम जन सेवक हैं और हमारा फ़र्ज़ है कि लोगों की समस्याओं को दूर करना। इस वजह से हमने ये कोशिश की है, क्योंकि हर किसी से मिलना व्यस्तता की वजह से संभव नहीं हो पाता है।

Share This Article