- Advertisement -

पूर्णियाः जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने लालू-राबड़ी पर बिहार को अफगानिस्तान बनाने का आरोप लगाया है। अगर नीतीश कुमार ने बिहार की सत्ता न संभाली होती तो क्या होता ये सोचने की बात है. संजय झा ने कहा कि 15 साल के राज में बिहार को लालटेन थमा देने वाले आज 200 यूनिट बिजली फ्री में देने का झांसा दे रहे हैं. वैसे लोग फिर से बिहार की सत्ता में आने का ख्वाब छोड़ दें।

पूर्णिया में जेडीयू कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि पहली बार वोट देने जा रहे वोटर को ये नहीं भूलना चाहिए, कि नीतीश कुमार ने कहां से काम करना शुरू किया. 2005 में नीतीश कुमार को गुजरात-मुंबई जैसा राज्य नहीं मिला था. जब उनको बिहार मिला था तो यह अफगानिस्तान था. बिहार में अपहरण उद्योग बन गया था. एक नेता के कमान संभालने से क्या फर्क पड़ता है इसके सबसे बड़े उदाहरण नीतीश कुमार हैं।

संजय झा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के मुताबिक एनडीए को बिहार की 174  विधानसभा सीट पर बढ़त मिली थी. हाल में ही चार सीटों पर उपचुनाव हुए हैं और उससे जनता का मूड स्पष्ट हो गया है. एनडीए 225 सीट जीतेगी और यह सिर्फ भाषण नहीं है. बिहार के लोगों ने एनडीए और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने का मन बना लिया है. फिलहाल जेडीयू का पूरे प्रदेश में जिला सम्मेलन चल रहा है. 15 दिसंबर तक हर जिले में पार्टी का कार्यक्रम पूरा होगा. जनवरी में एनडीए का कार्यक्रम शुरू होने वाला है. एनडीए की पांचों पार्टियों का जिला स्तर पर 14 जनवरी के बाद कार्यक्रम होगा. इऩ सम्मेलनों में एनडीए की पांचों पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।

संजय झा ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 में एनडीए के 30 सांसद जीत कर गए. इसका बिहार को फायदा हुआ है. केंद्र सरकार ने बिहार को 60 हजार करोड़ दिये हैं. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार से कहा था कि विशेष राज्य का दर्जा नहीं तो विशेष पैकेज दें. उसी पैकेज में 60 हजार करोड़ मिलेगा. अब लोग पूछते हैं कि उस पैसे से क्या होगा. उनको हम बता दें कि बिहार को बाढ़ और सिंचाई के लिए 11 हजार करोड़ मिलेगा. छह हजार करोड़ कोसी-मेची इंटर लिंकिंग योजना के लिए मिलेगा. इससे सीमांचल के चारों जिलों में सिंचाई की सुविधा होगा।

ये भी पढ़ें…CM नीतीश पर तेजस्वी का बड़ा हमला, बोले-लाठी डंडे वाली सरकार..होश में नहीं..

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here