लालू यादव जानबूझ कर करते हैं दलितों का अपमान-संतोष मांझी

By Aslam Abbas 287 Views
2 Min Read

हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि बाबा साहब का अपमान करने वाले लालू यादव, कर्पूरी ठाकुर और रमई राम तक का उपहास उड़ाते थे। बाबा साहब के अपमान के लिए उन्हें अविलम्ब दलित समाज से माफी मांग कर प्रायश्चित करना चाहिए।

संतोष मांझी ने कहा है कि बिहार की राजनीति के सामंत लालू यादव जानबूझ कर दलितों और बाबा साहब अम्बेदकर का अपमान करते हैं। राजद कार्यालय में कुड़े की ढेर में फेकी गई बाबा साहब की तस्वीर हो या फिर लालू यादव को भेंट किए गए तैलचित्र का निरादर, बिहार का दलित समाज इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के राज में बिहार के दलितों का नरसंहार हुआ। अनेक घटनाओं में सैकड़ों दलित मारे गए, मगर तत्कालीन सरकार उन्हें भयभीत कर वोट साधती रही। लालू यादव ने हमेशा दलितों को वोट बैंक के तौर पर उपयोग किया मगर कभी उनके मान-सम्मान व सुरक्षा की चिंता नहीं की।

संतोष मांझी ने कहा कि गरीबों के नाम पर राजनीति करने वाले लालू यादव को गरीबों की चिंता कभी नहीं रही। लालू यादव को अविलम्ब बाबा साहब अम्बेडकर के अपमान के लिए दलितों से माफी मांग कर प्रायश्चित कर लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें...BJP छोड़ने के बाद मनीष कश्यप ने पवन सिंह से मुलाकात की, बिहार चुनाव को लेकर चर्चा..

Share This Article