बिहार का एक और लाल जम्मू-कश्मीर में शहीद, सर्च ऑपरेशन के दौरान वीरगति को किया प्राप्त..

2 Min Read

भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी सरहद पार से गोलीबारी थमने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान बॉर्डर पर हर रोज फायरिंग की घटना हो रही है। इसी बीच देश की सेवा करते हुए बिहार का एक और लाल शहीद हो गया है। जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों से हुई मुठभेड में सेना के जवान संतोष कुमार को गोली लग गई और वह शहीद हो गए।

शहीद जवान संतोष कुमार यादव पुलिस जिला नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के भिट्ठा गांव निवासी चंद्रदेव यादव के बेटे थे। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सेना के द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें गोली लगने से संतोष कुमार वीरगति को प्राप्त हो गए। उनके शहादत की खबर आते ही इस्माइलपुर प्रखंड में के साथ ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

परिजनों की माने तो संतोष कुमार साल 2001 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और पिछले 23 वर्षों से देश की सेवा कर रहे थे। दो महीने पहले ही छुट्टी लेकर घर आए थे और अब माता-पिता की सेवा करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने सेवानिवृति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी, लेकिन उससे पहले ही शहीद हो गए। जब उनकी पत्नी गुड़िया देवी को इस बात की खबर मिली तो रो-रो कर बूरा हाल हो गया।

ये भी पढ़ें…नीतीश सरकार ने 6 IPS समेत बड़े पैमाने पर अधिकारियों का किया तबादला, जानिए कौन-कहां?

Share This Article