सारण के Panapur में 20 अक्टूबर को चुनाव समाप्त होने के बाद बड़ा बवाल हुआ है। Panapur के कोंध पंचायत में चुनाव खत्म होते ही मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हुई. झड़प करीब 100 राउंड गोलियां चली है। गोली चलने के साथ – साथ लाठी-डंडे और इंट-पत्थर भी चले हैं। इस घटना में करीब 6 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से एक युवक की हालत गंभीर है।
खबर के अनुसार, शाम करीब 8 बजे के आसपास वर्तमान मुखिया रूबी देवी के समर्थक और मुखिया प्रत्याशी हीरा देवी के समर्थक गांव के 8 नंबर वार्ड में इकट्ठा हुए. फिर दोनों पक्षों में चुनावी रंजिश को लेकर झड़प हुई. इस झड़प में मुखिया रूबी देवी के समर्थकों के द्वारा गोलीबारी की गई. वहीं, हिरा देवी के समर्थकों ने लाठी-डंडे और इंट-पत्थर चलाए.
एक युवक बुरी तरह से घायल
गोलीबारी में 5 लोग घायल हुए हैं. वहीं, वर्तमान मुखिया के पक्ष से टिंकू सिंह नाम का युवक बुरी तरह से घायल है. उसके सर पर चोट लगी है. स्थिति गंभीर है, पटना में इलाज चल रहा है. वहीं, दूसरे पक्ष के घायल रंजीत कुमार व प्रभात महतो का इलाज रेफरल अस्पताल तरैया में किया जा रहा है. इन्हें गोली लगी है.
वहीं, मुखिया रूबी देवी के समर्थकों ने पिछड़े समाज के युवक के घर में तोड़फोड़ की और गोलीबारी की. वहीं, दो मोटरसाइकिल में आग लगा दिया गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी है. घटना की खबर मिलते ही सारण SP Panapur और तरैया थाने की पुलिस के साथ पहुंचे. मामले को लेकर इलाके में तनाव है. जिसको लेकर पुलिस अलर्ट है और इलाके में गस्ती कर रही है.