- Advertisement -

कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान के लिए उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सारण जिले के उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने शनिवार को हरिहरक्षेत्र के कालीघाट, पुल घाट सहित अन्य स्नान घाटों का निरीक्षण किया. संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि घाटों पर स्नान करने वालों को किसी प्रकार के स्नान और पूजा अर्चना के दौरान असुविधा न हो.

प्रभारी जिलाधिकारी अमित कुमार ने सभी अधिकारियों के साथ बाबा हरिहरनाथ का भी मुआयना किया और बनाये गए बैरीगेटिंग को भी देखा. घाट पर अनाधिकृत रखे गए फूल, माला, चंदन आदि की दुकान को हटाने का निर्देश दिया. गंगा स्नान के दिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल, एसडीआरएफ की टीम, गोताखोर और नाविक मौजूद रहेंगे.

पहलेजाघाट, कालीघाट, पुल घाटों पर दूर दराज से आये स्नानार्थियों को अस्थायी शौचालय, चेंजिंग रूम, चिकित्सा व्यवस्था के साथ जरूरी सुविधाएं भी दी जायेगी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर अंजनी कुमार ने बताया कि विधि व्यवस्था कायम रहे इसके लिए होने वाली भीड़ भाड़ की जगहों पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की जा रही है.

इस दौरान सोनपुर के अनुमंडलाधिकारी सुनील कुमार डीएसपी अंजनी कुमार, डीसीएलआर शिव रंजन,प्रखंड विकास पदाधिकारी चाँदनी सुमन,नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार के साथ कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here