सरपंच के बेटे को सिर में मारी गोली

By Team Live Bihar 102 Views
2 Min Read

सुपौल, संवाददाता
सुपौल के भपटियाही थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर बदमाशों ने मुरली पंचायत के वर्तमान सरपंच के 45 वर्षीय बेटे को अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान शनिचर यादव के बेटे श्रीराम यादव के रूप में हुई है।
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल श्रीराम यादव को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वारदात भपटियाही थाना क्षेत्र के लालगंज चौक पर शनिवार दोपहर करीब 12 बजे हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, श्रीराम यादव रोजाना की तरह चौक पर मौजूद था, तभी अचानक वहां पहुंचे अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली सीधे उसके सिर में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। हमलावर गोली चलाने के बाद तेजी से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मुरली गांव के ही मनीष यादव का नाम सामने आया है, जिस पर गोली चलाने का आरोप है। उन्होंने कहा कि गोलीबारी के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह किसी आपसी विवाद का नतीजा है या किसी पुरानी रंजिश का परिणाम, इसकी जांच की जा रही है।

Share This Article