- Advertisement -

आरा: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने चार जिलों में फैले विश्वविद्यालय के विभिन्न अंगिभूत और संबद्धताप्राप्त कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए रोहतास जिले के एसपी जैन कॉलेज में विश्वविद्यालय का विस्तार केंद्र यानि एक्सटेंशन सेंटर खोल दिया है। सासाराम के एसपी जैन कॉलेज में एक्सटेंशन सेंटर खुल जाने से अब रोहतास और कैमूर जिले के छात्रों को किसी तरह की समस्या के समाधान के लिए आरा नहीं आना पड़ेगा।

इस विस्तार केंद्र पर छात्र जाकर अपना आवेदन जमा कर सकेंगे और वहां से आवेदन की रिसिविंग प्राप्त कर सकेंगे. छात्र रिजल्ट में सुधार, प्रवेश पत्र में सुधार, पंजीयन संख्या में सुधार, मूल डिग्री के लिए आवेदन, परीक्षा प्रपत्र में हुई गड़बड़ियों के सुधार सहित अपनी कई समस्याओं के समाधान के लिए एसपी जैन कॉलेज स्थित विश्वविद्यालय के विस्तार केंद्र पर जाकर आवेदन जमा कराएंगे। एसपी जैन कॉलेज के विस्तार केंद्र पर इस कार्य के लिए आउट सोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से कर्मचारी की नियुक्ति की गई है जो इन आवेदनो को स्वीकार करेंगे और छात्रों को रिसिविंग देंगे।

छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जमा कराये गए इन आवेदनो को विस्तार केंद्र से विशेष दूत के माध्यम से विवि मुख्यालय आरा भेजा जायेगा और सभी तरह की हुई त्रुटियों का सुधार कर उसे वापस एसपी जैन कॉलेज सासाराम भेज दिया जायेगा जहां स्थित विवि के एक्सटेंशन सेंटर से सूचित कर उन्हें उपलब्ध करा दिया जायेगा। इस तरह सासाराम में खोले गए विवि के विस्तार केंद्र से छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। पूरी व्यवस्था को संचालित करने की जिम्मेदारी एसपी जैन कॉलेज के प्राचार्य को सौंपी गई है।

बता दें कि इसके पूर्व भी दो साल पहले एसपी जैन कॉलेज सासाराम में विस्तार केंद्र खोला गया था लेकिन कर्मियों के अभाव में यह ज्यादा दिन तक नहीं चल सका और फिर उसे बंद कर दिया गया. उसके बाद से ही छात्रों की लगातार मांग उठ रही थी कि सासाराम में फिर से विस्तार केंद्र बनाया जाय। छात्रों की मांग पर इस बार सासाराम में विवि का विस्तार केंद्र खोल दिया गया है। विवि के कुलसचिव प्रो. रणविजय कुमार ने बताया कि इस बार विस्तार केंद्र पर कर्मियों की कमी नहीं होने दी जाएगी। आउट सोर्सिंग एजेंसी से कर्मियों को यहां बहाल कर पूरी व्यवस्था को चलाया जायेगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here