सिद्धेश्वरनाथ में बड़ा हादसा, भगदड़ में 7 श्रद्धालुओं की मौत, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

By Aslam Abbas 20 Views
3 Min Read

जहानाबादः सावन की चौथी सोमवारी को श्रावणी मेला के दौरान बड़े हादसे की खबर आई है। मंदिर में मची भगदड़ में दबकर कम से कम 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक शिवभक्त घायल हो गए हैं। मरने वालों में छह महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। यह घटना जहानाबाद के वणाबर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर क्षेत्र की है। हादसे के बाद से मौके पर अफरा-तफरी मचा हुआ है। साथ ही पूरे इलाके में गम का माहौल बन गया है।

वहीं, घटना के बाद मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है। मेला परिसर में तैनात सुरक्षा बलों और स्वयंसेवकों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक घटना रविवार की देर रात करीब 1:00 बजे की है। बताया जा रहा है कि बराबर पहाड़ी पर चढ़ने के क्रम में सीढ़ी पर भगदड़ मच गई जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। जान बचाने की कोशिश में श्रद्धालु भागने लगे। इसी दौरान लगभग दो दर्जन लोग जख्मी हो गए।

इनमें से 16 घायलों को जहानाबाद सदर अस्पताल और मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में भेजा गया। डॉक्टर ने इनमें से 7 को मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों के इलाज में तत्परता के साथ डॉक्टरों की टीम जुटी हुई है। पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं। वहां राहत बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

मालूम हो कि, इससे पहले तीसरी सोमवारी पर वैशाली के हाजीपुर में हादसा हुआ था जब बिजली के करंट की चपेट में आकर 9 श्रद्धालुओं की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। गंगाजल उठाने पहलेजा जा रहे शिवभक्तों की टोली का डीजे रथ हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया था।  भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए पहलेजा जा रहे कांवड़ यात्रा में शामिल एक डीजे ट्रॉली 11 हजार वोल्ट करंट वाले तार की चपेट में आ गई। इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भोले बाबा के भजनों पर झूमते हुए डीजे ट्रॉली पर सवार होकर ये कांवड़िए जा रहे थे। इसी दौरान हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया के सुल्तानपुर में उनके साथ चल रही डीजे ट्रॉली का एक हिस्सा हाई टेंशन तार से सट गया। ट्रॉली के उपर जितने लोग सवार थे सब करंट की जद में आ गए।

ये भी पढ़ें…54 फीट का कांवर बना आकर्षण का केंद्र, 50 लीटर जल लेकर चलते हैं कांवरिया मुंगेर के कांवरिया पथ पर जुटी लोगों की भीड़, तैयार करने में लगा 25 दिन का समय

Share This Article