पासा उल्टा पड़ता देख विधायक ने दी सफाई

2 Min Read

मुजफ्फरपुर, संवाददाता
मुजफ्फरपुर के मीनापुर से राजद विधायक मुन्ना यादव की अकड़ गायब हो गई है। उनका दिया बयान जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी। विधायक ने स्पष्ट किया कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया है। यह एक साजिश के तहत किया गया है। विधायक ने यह भी कहा कि उनका किसी से कोई निजी विवाद नहीं है।
मुन्ना यादव ने कहा कि ‘मेरे बयान को काट-छांट कर दिखाया जा रहा है। कुछ लोगों को हमारी लोकप्रियता से दिक्कत हो रही है, इसलिए जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है। मेरा किसी से कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं है। मैं हमेशा जनता के बीच रहकर उनके हित में काम करता रहा हूं और करता रहूंगा।’
विधायक ने यह भी कहा कि जिस तरीके से वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर फैलाया गया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके पीछे कुछ लोगों की गलत मंशा काम कर रही है।
विधायक ने एक वीडियो दिखाते हुए कहा है कि मैं भूमिहार के बच्चे के छट्ठी में गया था और मैं उसे गोद में खेला रहा हूं। मुझे कुछ परेशानी नहीं है। दरअसल, वायरल वीडियो में विधायक कहते नजर आ रहे थे कि अब मिश्रा, सिंह, झा और शर्मा का कोई गुजारा नहीं होगा। अब बहुजन का राज कायम होगा। इस पर ही एमएलए ने सफाई दी है।

Share This Article