दरभंगा शहर में नहीं चलेंगी बसें
- Advertisement -

दरभंगा: दरभंगा शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए अगस्त के पहले‎ सप्ताह से शहर में सवारी बसों का परिचालन बंद हो जाएगा।‎ अब दिल्ली मोड़ से कुशेश्वरस्थान और बिरौल या सहरसा जाने‎वाली बस स्टेशन रोड, दोनार चौक के रास्ते नहीं जाएगी। दिल्ली मोड़ से रानीपुर, बिजली, तारसराय, सकरी‎और धरौड़ा होते हुए बेनीपुर के रास्ते निकलेगा। वहीं,‎ लहेरियासराय बस स्टैंड से मधुबनी, कमतौल सहित अन्य‎ जगह जाने वाली बस लहेरियासराय से सैदननगर, एकमी,‎भरौल होते हुए शोभन बाइपास के रास्ते दिल्ली मोड़ बस स्टैंड‎ जाएगी।

इसको लेकर शनिवार को कमिश्नर मनीष कुमार के‎ अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें डीएम-एसएसपी के मुख्यालय ‎में नहीं रहने पर उनके प्रतिनिधि के रूप एडीएम नीरज कुमार‎दास, सिटी एसपी शुभम आर्य, नगर आयुक्त कुमार गौरब,‎संयुक्त सचिव सह क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार राजेश कुमार,‎डीटीओ, श्रीप्रकाश, ट्रैफिक डीएसपी अवधेश कुमार आदि ने‎भाग लिया। बैठक में शहर में जाम से निजात के लिए उपरोक्त‎ प्रस्ताव पर चर्चा के बीच ऑटो के परिचालन को लेकर भी‎तीन रूट बनाने और ऑटो पर रंगीन पट्‌टी लगाने को कहा गया‎ है।

वहीं, दोनार और सोनकी में सवारी बस के लिए बीएमपी के‎निकट भूमि तलाशने के बीच किराए पर भी भूमि मिलने पर‎उसके लिए कार्रवाई करने को कहा गया है। वर्तमान में ‎राजकुमारगंज, दोनार, सोनकी, धरौड़ा, मझौड़ा बस पड़ाव,‎बेनीपुर, सतीघाट, सुपौल, बेर चौक, दरभंगा, कुशेश्वरस्थान के‎रास्ते सहरसा तक 171 बसों का परिचालन होता है।‎ अतिक्रमण हटाने का ‎सड़कों के दोनों तरफ से दुकानदारों द्वारा किया गया है। सड़क ‎किनारे ठेला लगाने वाले वेंडर को हटाकर वेंडिंग‎स्थल चिह्नित कर समय-सारणी के साथ प्रबंधन ‎करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही नगर निगम‎क्षेत्र में चिह्नित ऑटो पड़ावों को चालू करने एवं‎ सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया गया।

दोनार रेलवे गुमटी से बीएमपी-13‎ के आसपास बस स्टैंड के लिए‎ सरकारी जमीन चिह्नित करने या‎ किराए पर जमीन लेने का निर्देश ‎दिया गया। शहर से ‎होकर बसों के परिचालन के‎ कारण रोज जाम लगता है, जिससे ‎प्रतिदिन लोगों को काफी परेशानियों‎ का सामना करना पड़ता है। ‎कभी-कभी घंटों लोगों को जाम में ‎फंसा रहना पड़ता है। इसी समस्या‎ के समाधान के लिए यह निर्णय ‎लिए गए हैं।‎

अब दिन में कचरा का उठाव नहीं किया जाएगा‎नगर निगम की ओर से दिन में‎ यातायात के व्यस्ततम समय में‎ कचरा का उठाव किया जाता है। इस वजह से भी कई स्थानों पर ‎जाम की स्थिति बनी रहती है। ‎इसकाे लेकर कहा गया कि‎कचरा का उठाव रात्रि में तथा‎दिन में नाे इंट्री के समयावधि‎तक कर लेने से जाम से निजात‎ मिल सकती है। तत्काल स्कूल‎बसों का परिचालन किया ‎जाएगा। नो-इंट्री में कोई भी‎ सवारी बस नहीं चलेगी।

नगर ‎निगम के क्षेत्र के सभी‎ चौक-चौराहों पर यातायात‎ पुलिस बल का कम से कम 8‎ बजे रात्रि तक तैनाती सुनिश्चित‎ करना है। साथ शहर में ही ऑटो‎के परिचालन के लिए 3 रूट‎बनाए जाने का निर्देश दिया गया‎ है। साथ ही सभी रूट के ऑटो पर पहचान के लिए‎अलग-अलग रंग की पट्टी भी‎ लगाई जाएगी।‎

दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के अंदर‎नो-इंट्री के निर्धारित समय में शहर के‎बीच से गुजरने वाले विभिन्न रूटों पर‎चलने वाली सवारी बस, जिसका‎ परमिट क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार‎ दरभंगा से निर्गत है, ऐसे सभी बसों‎ का परिचालन के लिए मार्ग परिवर्तित ‎करने का निर्णय आरटीए की बैठक में‎ लिया गया। प्राधिकार के उक्त निर्णय‎ से दरभंगा बस पड़ाव से स्टेशन‎ दोनार होते हुए विभिन्न मार्गों पर ‎परिचालित बसों का मार्ग परिवर्तित‎ करते हुए दरभंगा बस पड़ाव से‎सकरी-धरौरा होते हुए किया गया है।‎

प्राधिकार के इस निर्णय से शहर‎वासियों को जाम से निजात मिलेगी।‎ इसी प्रकार लहेरियासराय से दरभंगा ‎स्टेशन होते हुए दिल्ली मोड़ बस‎पड़ाव से कमतौल- सीतामढ़ी आदि‎मार्गों पर परिचालित होने वाली‎सवारी बसों का परिचालन अब ‎परिवर्तित मार्ग लहेरियासराय बस‎पड़ाव, एकमी, शोभन दरभंगा बस‎पड़ाव से होकर जाएगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here