दरभंगा: दरभंगा शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए अगस्त के पहले सप्ताह से शहर में सवारी बसों का परिचालन बंद हो जाएगा। अब दिल्ली मोड़ से कुशेश्वरस्थान और बिरौल या सहरसा जानेवाली बस स्टेशन रोड, दोनार चौक के रास्ते नहीं जाएगी। दिल्ली मोड़ से रानीपुर, बिजली, तारसराय, सकरीऔर धरौड़ा होते हुए बेनीपुर के रास्ते निकलेगा। वहीं, लहेरियासराय बस स्टैंड से मधुबनी, कमतौल सहित अन्य जगह जाने वाली बस लहेरियासराय से सैदननगर, एकमी,भरौल होते हुए शोभन बाइपास के रास्ते दिल्ली मोड़ बस स्टैंड जाएगी।
इसको लेकर शनिवार को कमिश्नर मनीष कुमार के अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें डीएम-एसएसपी के मुख्यालय में नहीं रहने पर उनके प्रतिनिधि के रूप एडीएम नीरज कुमारदास, सिटी एसपी शुभम आर्य, नगर आयुक्त कुमार गौरब,संयुक्त सचिव सह क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार राजेश कुमार,डीटीओ, श्रीप्रकाश, ट्रैफिक डीएसपी अवधेश कुमार आदि नेभाग लिया। बैठक में शहर में जाम से निजात के लिए उपरोक्त प्रस्ताव पर चर्चा के बीच ऑटो के परिचालन को लेकर भीतीन रूट बनाने और ऑटो पर रंगीन पट्टी लगाने को कहा गया है।
वहीं, दोनार और सोनकी में सवारी बस के लिए बीएमपी केनिकट भूमि तलाशने के बीच किराए पर भी भूमि मिलने परउसके लिए कार्रवाई करने को कहा गया है। वर्तमान में राजकुमारगंज, दोनार, सोनकी, धरौड़ा, मझौड़ा बस पड़ाव,बेनीपुर, सतीघाट, सुपौल, बेर चौक, दरभंगा, कुशेश्वरस्थान केरास्ते सहरसा तक 171 बसों का परिचालन होता है। अतिक्रमण हटाने का सड़कों के दोनों तरफ से दुकानदारों द्वारा किया गया है। सड़क किनारे ठेला लगाने वाले वेंडर को हटाकर वेंडिंगस्थल चिह्नित कर समय-सारणी के साथ प्रबंधन करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही नगर निगमक्षेत्र में चिह्नित ऑटो पड़ावों को चालू करने एवं सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया गया।
दोनार रेलवे गुमटी से बीएमपी-13 के आसपास बस स्टैंड के लिए सरकारी जमीन चिह्नित करने या किराए पर जमीन लेने का निर्देश दिया गया। शहर से होकर बसों के परिचालन के कारण रोज जाम लगता है, जिससे प्रतिदिन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी घंटों लोगों को जाम में फंसा रहना पड़ता है। इसी समस्या के समाधान के लिए यह निर्णय लिए गए हैं।
अब दिन में कचरा का उठाव नहीं किया जाएगानगर निगम की ओर से दिन में यातायात के व्यस्ततम समय में कचरा का उठाव किया जाता है। इस वजह से भी कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसकाे लेकर कहा गया किकचरा का उठाव रात्रि में तथादिन में नाे इंट्री के समयावधितक कर लेने से जाम से निजात मिल सकती है। तत्काल स्कूलबसों का परिचालन किया जाएगा। नो-इंट्री में कोई भी सवारी बस नहीं चलेगी।
नगर निगम के क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस बल का कम से कम 8 बजे रात्रि तक तैनाती सुनिश्चित करना है। साथ शहर में ही ऑटोके परिचालन के लिए 3 रूटबनाए जाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी रूट के ऑटो पर पहचान के लिएअलग-अलग रंग की पट्टी भी लगाई जाएगी।
दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के अंदरनो-इंट्री के निर्धारित समय में शहर केबीच से गुजरने वाले विभिन्न रूटों परचलने वाली सवारी बस, जिसका परमिट क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार दरभंगा से निर्गत है, ऐसे सभी बसों का परिचालन के लिए मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय आरटीए की बैठक में लिया गया। प्राधिकार के उक्त निर्णय से दरभंगा बस पड़ाव से स्टेशन दोनार होते हुए विभिन्न मार्गों पर परिचालित बसों का मार्ग परिवर्तित करते हुए दरभंगा बस पड़ाव सेसकरी-धरौरा होते हुए किया गया है।
प्राधिकार के इस निर्णय से शहरवासियों को जाम से निजात मिलेगी। इसी प्रकार लहेरियासराय से दरभंगा स्टेशन होते हुए दिल्ली मोड़ बसपड़ाव से कमतौल- सीतामढ़ी आदिमार्गों पर परिचालित होने वालीसवारी बसों का परिचालन अब परिवर्तित मार्ग लहेरियासराय बसपड़ाव, एकमी, शोभन दरभंगा बसपड़ाव से होकर जाएगी।