- Advertisement -

बिहार विधानसभा आम चुनाव-2020 के पहले फेज के होने वाले मतदान को लेकर आज नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन विभिन्न प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन को लेकर गहमागहमी की स्थिति बनी हुई है. हालांकि सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा पुलिस कर्मियों की बड़े पैमाने पर प्रतिनियुक्ति की गई है.
सर्वप्रथम वजीरगंज विधानसभा के भारतीय सबलोग पार्टी से चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया ने अपना नामांकन किया. जिसके बाद वजीरगंज विधानसभा से ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शीतल प्रसाद यादव ने किया. जबकि महागठबंधन के प्रत्याशी बेलागंज विधानसभा से डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने राजद पार्टी से अपना नामांकन किया.

वहीं एनडीए के समर्थित उम्मीदवार बेलागंज विधानसभा से जदयू पार्टी से प्रत्याशी अभय कुशवाहा ने अपना नामांकन किया. इसके अलावा गया शहरी विधानसभा सीट से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी निखिल कुमार ने अपना नामांकन किया. अभी भी कई निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन को लेकर पहुंचे हुए हैं.

गया शहर के डीडीसी कार्यालय, एसडीओ कार्यालय एवं समाहरणालय परिसर में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन स्थल बनाया गया है. जहां प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया जा रहा है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here