पटनाः वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को धमकी मिलनी शुरु हो गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार धमकी मिल रही है। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने समस्तीपुर में कहा कि वक्फ बिल के फायदे को मजबूती के साथ लोगों के बीच रखने पर मुझे सोशल मीडिया और फोन पर धमकी भी मिल रही है, लेकिन इससे मैं किसी तरह से डरने वाला नहीं हूं।
रामनवमी का पर्व बिहार में शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह तो बंगाल में होता है जब जय श्रीराम का नाम लेते ही ममता दीदी भड़क जाती है लेकिन बिहार में नीतीश कुमार रामभक्त हैं और अच्छे तरीके से रामनवमी मनाई जा रही है।
शाहनवाज हुसैन ने बताया कि नया वक्फ बिल मुस्लिम समुदाय के लोगो के फायदे के लिए ही लाया गया है लेकिन विपक्ष लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा है। नीतीश कुमार के शासन की प्रशंसा करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के विकास के लिए वे दिन रात मिहनत कर रहे है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जितना काम अल्पसंख्यकों के लिए किया है उसका पसंगा मात्र भी लालू प्रसाद ने नही किया है। वक्फ बिल आने के बाद जेडीयू के मुस्लिम नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने और विधानसभा चुनाव में असर पड़ने के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इसमे जेडयू के एक भी बड़े नेता शामिल नही हैं। साथ ही बिल आने से विधानसभा चुनाव में एनडीए को और ज्यादा वोट मिलने का दावा भी किया।
ये भी पढ़ें…वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जायेगी RJD, तेजस्वी बोले-कचरा में फेंका जायेगा