शांभवी ने दिया वाटर स्पोर्ट्स टूरिज्म डेवलप करने पर जोर

By Nitesh Kumar 92 Views
2 Min Read

समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के शिवाजी नगर, खानपुर कल्याणपुर आदि प्रखंड बाढ़ प्रभावित है। इस इलाके से कई नदियां गुजरती हैं। जिसमें प्रमुख नदी बूढ़ी गंडक नदी है। इस नदी में प्रत्येक वर्ष 50 हजार क्यूबिक मीटर गाद जमा हो जाता है। अगर गाद की सफाई करा दी जाए और यहां वाटर स्पोर्ट्स डेवलप किया जाए तो टूरिज्म के हिसाब से यह इलाका विकसित भी हो जाएगा।

इससे इस इलाके में बाढ़ की तो समस्या दूर होगी साथ ही टूरिज्म डेवलपमेंट होने से यहां के युवाओं को रोजगार भी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कर दिया जाता है तो विकसित समस्तीपुर विकसित बिहार और विकसित देश का सपना साकार होगा। सांसद शांभवी ने लोकसभा में यह मुद्दा उठाया।
समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र में समस्तीपुर विधानसभा के अलावा कल्याणपुर, वारिसनगर, रोसरा कुशेश्वरस्थान और हायाघाट विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इन क्षेत्रों से बूढ़ी गंडक नदी के अलावा बागमती, करेह, कमला, बलान‌ आदि नदिया गुजरतीं हैं।

इन नदियों में प्रत्येक वर्ष बाढ़ के कारण गाद जमा हो जाता है। जिससें कम पानी आने के बावजूद बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इन नदियों से गाद साफ कर दिया जाए तो बहुत हद तक इस इलाके में बाढ़ की समस्या दूर हो जाएगी।

Share This Article