- Advertisement -

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने एक मिनी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से टीम ने अवैध विदेशी शराब जब्त की है। दरअसल उत्पाद विभाग की टीम अवैध शराब की खरीद बिक्री पर रोक लगने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।

इस दौरान जिला के उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने अहियार थाना क्षेत्र के शेखपुर ढाबा के समीप बूढ़ी गंडक नदी के किनारे एक अस्थायी झोपड़ी में छापेमारी कर विदेशी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया ।

टेट्रा पैक की 85 बोतल, 35 लीटर स्प्रिट और 80 शराब की खाली बोतलें बरामद की गई। उत्पाद विभाग का दावा है कि फरार अभियुक्त को चिह्नित कर लिया गया है ।
उत्पाद निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक मिनी शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। टीम ने मौके से शराब और शराब बनने वाली सामग्री भी बरामद की है। कांड में फरार अभियुक्त पप्पू सहनी है और शामिल व्यक्ति को चिह्नित कर आगे की करवाई की जा रही है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here