शादी के बंधन में बंधे शिवम् और काव्या, पटना की हाई प्रोफाइल शादी में पहुंचे कई VVIP गेस्ट

By Team Live Bihar 158 Views
2 Min Read

बीते एक मई की शाम पटना में एक हाईप्रोफ़ाइल शादी सम्पन्न हुई जिसमें कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की यह शादी शिवम् सम्राट और अभिनेत्री काव्या सिंह की थी जो पटना के न्यू पटना क्लब में सम्पन्न हुई।

इस शादी में कई VVIP मेहमानों ने शिरकत की जिसमें, पूर्व सांसद पप्पू यादव, LJPR अध्यक्ष चिराग पासवान, उपमुख्यमंत्री तार तारकिशोर प्रसाद, बिहार सरकार में मंत्री प्रमोद कुमार, मंगल पांडेय, सुनील कुमार, नितिन नबीन, सम्राट चौधरी, रामसूरत राय, मदन सहनी, सुमित सिंह, जनक राम उपस्थित रहे. साथ ही बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और विधान परिषद अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह भी शामिल हुए. वहीं पटना की मेयर सीता साहू, सांसद सांसद प्रिंस पासवान, पूर्व सांसद कौशलेन्द्र कुमार, सांसद सुशिल सिंह, सांसद चंदेश्वर प्रसाद भी मौजूद रहे.


इस शादी समारोह में सिर्फ नेताओं ने हीं नहीं बल्कि कई वरीय अधिकारीयों ने भी हिस्सा लिया जिनमें IPS अलोक राज, IPS विकास वैभव, पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय, IAS जे सोनल, IAS दीपक आनंद ने भी शिरकत की. वहीं परिषद सदस्य संजय सिंह, संयज मयूख, रामेश्वर महतो, संजय पासवान, विधायक संजीव चौरसिया, पूर्व एमएलसी रणबीर नंदन, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा भी शामिल हुए. इस शादी का साक्षी बनने वालों में पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा, नंदनिशोर यादव, राणा रणधीर सिंह, और राजद में राष्ट्रीय महासचिव अलोक महत्ता भी शामिल थे.

इस शुभ अवसर पर उपस्थित तमाम गणमान्य अतिथियों ने इस शादी का हिस्सा बन नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और तैयारियों के साथ खाने का भी खूब आनंद लिया।

TAGGED:
Share This Article