शिवहर: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने तीन बच्चों को कुचला, एक की मौत, दो की स्थिति गंभीर

By Team Live Bihar 83 Views
1 Min Read

लाइव बिहार: शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के कमरौली में एनएच 104 पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क किनारे खड़े तीन बच्चों को कुचल डाला. जिससे एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं दो बच्चे की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

इधर ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हादसे की पुष्टि पिपराही थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने की. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने एनएच 104 को जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पिपराही थाना की पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई.

बताया जाता है कि तीनों बच्चे बाबा भुनेश्वर नाथ मंदिर से दर्शन कर घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बच्चों को कुचल दिया. जिस कारण से कमल ठाकुर की 4 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं गंभीर रूप से जख्मी दोनों बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Share This Article