बक्सर सांसद सुधाकर सिंह को मिली धमकी, थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप

By Aslam Abbas 63 Views
3 Min Read

कैमूरः बिहार राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। यह चिंताजनक है कि एक थाना प्रभारी द्वारा जनता के चुने हुए प्रतिनिधि के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। यह घटना हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों की नींव को हिला देती है। 2 सितंबर, 2024 को एक व्यक्ति, जिसका नाम अभिनंदन कुमार है और मोबाइल नंबर 9973227473 है, के द्वारा मुझे धमकी दी गई और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। इसकी शिकायत मैंने उसी दिन रामगढ़ थाना प्रभारी को लिखित रूप में दर्ज कराई, जिसका पत्रांक संख्या Sep-24/53 है। खेद की बात है कि इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

इतना ही नहीं, पिछली रात रामगढ़ प्रखंड के ग्राम नरहन और लबेदहा के स्थानीय किसानों ने मुझसे शिकायत की कि रात्रि के 12 बजे रामगढ़ थाना प्रभारी द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है। जब मैंने इस संबंध में और मुझे मिली धमकी के बारे में थाना प्रभारी से बात की, तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बल्कि, उन्होंने कहा कि वे मेरे जैसे बहुत से सांसदों और विधायकों को अपनी जेब में रखकर घूमते हैं, और मुझे जहां शिकायत करनी हो, कर ले। उन्होंने यह भी कहा कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। यह टिप्पणी न केवल अनुचित है, बल्कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के प्रति घोर अपमानजनक भी है।

बक्सर सांसद सुधाकर सिंह को मिली धमकी, थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप 1

क्या यह बिहार पुलिस की कार्य संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है? यदि एक सांसद के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा सकता है, तो आम नागरिकों की स्थिति क्या होगी? यह घटना लोकतांत्रिक मूल्यों का घोर उल्लंघन प्रतीत होती है। पुलिस का यह रवैया न केवल जनप्रतिनिधियों के प्रति अनादर को दर्शाता है, बल्कि समूचे कानून व्यवस्था तंत्र पर प्रश्नचिह्न लगाता है।

यह स्थिति राजनीतिक हस्तक्षेप और संभावित भ्रष्टाचार की ओर भी इशारा करती है। यह स्पष्ट है कि यह पूरा घटनाक्रम मुझे कमजोर करने के लिए रचा जा रहा है। लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं इन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। अब तक मुझे कमजोर करने के बहुत प्रयास किए गए और आगे भी किए जाएंगे, लेकिन लोकतंत्र में जनता मालिक है, न कि आप और आपकी पुलिस।

ये भी पढ़ें…सुशासन बाबू की सरकार में NDA सांसद को जान का खतरा, थाने में प्राथमिकी दर्ज

Share This Article