भीषण गर्मी से बचाव हेतु SIS समूह ने ट्रैफिक पुलिस SP को मुहैया कराए सैकड़ों बड़े छतरी

By Aslam Abbas 75 Views
1 Min Read

पटनाः भीषण गर्मी और आने वाले बरसात से बचाव हेतु एस आई एस समूह के चेयरमैन आर के सिन्हा एवं प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के दिशा निर्देश पर एस आई एस के रिजिनल वाइस प्रेसिडेंट उपेंद्र सिंह के साथ जन सम्पर्क अधिकारी सतीश राजू द्वारा पटना ट्रैफिक के एसपी पूरन कुमार झा को गांधी मैदान स्थित पुलिस मुख्यालय में ट्रैफिक सिपाहियों हेतु 100 बड़े छतरी प्रदान किए गए।

इस अवसर पर एस आई एस समूह के जन सम्पर्क अधिकारी सतीश राजू ने बताया की एस आई एस समूह सदैव सामाजिक क्षेत्र में कार्य करती रहती है। आज पटना ट्रैफिक पुलिस एसपी को 100 बड़े छतरी उपलब्ध करा कर एस आई एस समूह के चेयरमैन श्री आर के सिन्हा एवं प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा ने यह प्रयास किया है की जो ट्रैफिक जवान इस भीषण गर्मी में भी पटना को जाम से निजात दिलाने हेतु कार्यरत है उन्हे इस भीषण गर्मी एवं आने वाले बरसात में सुरक्षित रखा जाए। राजू ने कहा की एस आई एस समूह सदैव लोगों के मदद हेतु तत्पर रहती है।

Share This Article