लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें, सिवान की अदालत ने कुर्की जब्ती का दिया आदेश

By Aslam Abbas 305 Views
2 Min Read

सिवान की अदालत ने लालू यादव के खिलाफ बड़ा आदेश दिया है। आचार संहिता के उल्लंघन मामले में लालू यादव के खिलाफ अदालत ने कुर्की जब्ती का आदेश दिया है। दरअसल 2011 में लालू यादव वहां अपने प्रत्याशी के समारोह को संबोधित करने गए थे। उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन कर दिया, उसके बाद इस पूरे मामले में मामला दर्ज हुआ था और मामला दर्ज हो जाने के बाद लालू यादव को उपस्थित होना था।

इसी मामले में उनकी लगातार अनुपस्थिति को देखते हुए एसीजेएम प्रथम सिवान की अदालत ने कुर्की जब्ती की प्रक्रिया जारी करने का आज आदेश पारित किया है। इस मामले की अगली सुनवाई की तिथि 30 मई 2025 सुनवाई के लिए निश्चित हुई है।

गौरतलब है कि लालू यादव पहले ही चारा घोटाला के मामले में दोषी करार दिए जा चुके हैं। फिलहाल वे जमानत पर चल रहे हैं। वहीं उनके खिलाफ नौकरी के बदले जमीन घोटाला का भी आरोप है। इसमें केंद्रीय एजेंसियों की जांच जारी है। इन सबके बीच अब लालू यादव पर कुर्की की प्रक्रिया जारी करने का आदेश सिवान कोर्ट ने जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें…PM मोदी के बिहार दौरे में हुआ बदलाव, अब 29 मई को आएंगे, जानिए अपडेट..

Share This Article