किशनगंज, संवाददाता
किशनगंज पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में कौआ बिट्टा के मो. अरबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 25 साल के आरोपी के पास से 222 ग्राम एमडीएमए और 438 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है। जब्त माल की कीमत लगभग 35 लाख रुपए आंकी गई है।
गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी साइबर, थाना प्रभारी कुर्लिकोट, पौवाखाली, सुखानी और तकनीकी शाखा की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। छापेमारी में आरोपी के पास से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद हुआ है।
एसपी सागर कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए नशे के खिलाफ और कड़े कदम उठाने की मांग की है। पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
222 ग्राम एमडीएमए और 438 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार
