सदन किसी के ‘बाप’ की नहीं..RJD विधायक के बयान पर स्पीकर ने..डिप्टी CM विजय सिन्हा को भी फटकार, जानिए मामला..

By Aslam Abbas 256 Views Add a Comment
1 Min Read

बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों के अंदर सरकार और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा के बीच कार्यवाही चल ही रही थी कि राजद विधायक भाई वीरेंद्र के बयान को लेकर तीसरे दिन भारी बवाल हो गया। दरअसल स्पीकर नंदकिशोर यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बोलने को कहा, इसी बीच सत्ता पक्ष की तरफ से कुछ बता कही गई। इसके बाद राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बीच में ही कह दिया कि सदन किसी के बाप की नहीं है, फिर तो खूब हंगामा शुरु हो गया।

इस बयान पर स्पीकर गुस्सा हो गए और उन्हें माफी मांगने के लिए कहा गया। लेकिन, राजद विधायक ने माफी मांगने से मना कर दिया। इधर, राजद विधायक भाई विरेंद्र के बयान पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि, ये राजद के लोग गुंडे लेकर आए हैं। इसके अलावा हत्या का भी आरोप लगाया। देखते ही देखते जमकर सदन में हंगामा हुआ।

ये भी पढ़ें…बिहार विधानसभा के एंट्री गेट पर विपक्षी विधायकों और सुरक्षाकर्मियों में धक्कामुक्की, SIR और अपराध पर..

Share This Article